Trump Tariffs Update: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात भारत समेत 75 देशों को बड़ी राहत देने का काम किया। उनकी तरफ से बढ़े हुए टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगा दी गई। लेकिन चीन को लेकर उनका स्टैंड स्पष्ट दिखा, वहां और ज्यादा टैरिफ लगाया गया। अब चीन पर अमेरिका ने 125% टैरिफ ठोक दिया है। माना जा रहा है कि दूसरे देशों को मिली राहत का असर जरूर रहेगा, लेकिव चीन के साथ बढ़ती तकरार का नुकसान भी होगा।