Trump Reciprocal Tariffs: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने एक बार फिर NATO देशों की आलोचना की है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, “यूरोप ने यूक्रेन (ukraine) की रक्षा पर खर्च करने से कहीं ज्यादा पैसा रूस से तेल और गैस खरीदने में लगाया है – बहुत ज्यादा!” ट्रंप पहले भी नाटो सहयोगियों को उनकी रक्षा खर्च में कमी को लेकर घेर चुके हैं और उनसे अधिक योगदान देने की मांग कर चुके हैं। इस बयान के बाद 2022 का एक वायरल मोमेंट फिर से चर्चा में आ गया, जिसमें भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (s jaishankar) ने पश्चिमी देशों की दोहरे मापदंड वाली नीतियों पर सवाल उठाए थे। जयशंकर के “यूरोप की समस्याओं” पर दिए गए बयान की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो गई है।