अमेरिका वेनेजुएला के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. अमेरिका ने दक्षिण अमेरिका में एक नए और बहुत बड़े मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान किया है. इस मिलिट्री ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन साउदर्न स्पीयर’ का नाम दिया गया है. अमेरिका का कहना है कि ये मिलिट्री ऑपरेशन ड्रग्स के ऊपर एक जंग है. इस ऑपरेशन को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ वॉर के सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी दी है. उनका कहना है कि आज मैं ऑपरेशन साउदर्न स्पीयर का ऐलान करता हूं. हमारी मातृभूमि को उन नशीली दवाओं से सुरक्षित करें, जो हमारे लोगों को मार रही हैं. हालांकि, इस ऑपरेशन को लेकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने अमेरिका को चेतावनी दी है.
