H1B Visa Fee: सितंबर 2025 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बड़ा ऐलान किया: हर नए H-1B वीजा (H1B Vusa) के लिए कंपनियों को हर साल 1 लाख डॉलर का शुल्क देना होगा! ये खबर सुनते ही टेक जगत में हड़कंप मच गया। टेक कंपनियों का गुस्सा कल्पना कीजिए, एक चमकदार ऑफिस में सिलिकॉन वैली के इंजीनियर बैठे हैं। उनके दिमाग में नए-नए आइडियाज़ घूम रहे हैं—आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोट्स, और भविष्य की तकनीक। लेकिन अब ये 1 लाख डॉलर का शुल्क उनके सपनों पर भारी पड़ रहा था। अमेज़न, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियां तो चिंतित थीं ही, छोटी स्टार्टअप कंपनियां तो जैसे सिर पकड़कर बैठ गईं। “हम कैसे इतना पैसा देंगे?” एक स्टार्टअप के मालिक ने कहा, “ये हमें बर्बाद कर देगा!” देखिये वीडियो