Ground Report : Northeast के लोग असुरक्षित, Angel Chakma की मौत से उठे बड़े सवाल

त्रिपुरा के 24 साल के MBA स्टूडेंट अंजेल चकमा की देहरादून में मौत हो गई। लोगों ने कथित तौर पर उन्हें नस्लीय गालियाँ दीं और जातिसूची हमला किया। उनकी मौत के बाद पूरे देश में सवाल उठ रहे हैं कि पूर्वोत्तर भारत के लोग कितने सुरक्षित हैं। दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोग बता रहे हैं कि उन्हें रोज़ नस्लीय ताने सुनने पड़ते हैं, भेदभाव झेलना पड़ता है। भाषा की समस्या और लोगों का पूर्वाग्रह उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को मुश्किल बना देता है।3 अच्छे हेडलाइंस Ground Report: Racial Slurs Against Northeast Indians in Delhi| Tripura Killing| Majnu Ka Tila Tripura Student Killing: Anjel Chakma, a 24-year-old MBA student from Tripura, lost his life in Dehradun after allegedly being targeted with racial slurs. His death has sparked questions about the safety of people from India’s Northeast. In Delhi’s Majnu Ka Tila, Northeastern residents share how they regularly face racial taunts and discrimination, struggling with language barriers and prejudice in their daily lives.

त्रिपुरा के 24 साल के MBA स्टूडेंट अंजेल चकमा की देहरादून में मौत हो गई। लोगों ने कथित तौर पर उन्हें नस्लीय गालियाँ दीं और जातिसूची हमला किया। उनकी मौत के बाद पूरे देश में सवाल उठ रहे हैं कि पूर्वोत्तर भारत के लोग कितने सुरक्षित हैं। दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोग बता रहे हैं कि उन्हें रोज़ नस्लीय ताने सुनने पड़ते हैं,

भेदभाव झेलना पड़ता है। भाषा की समस्या और लोगों का पूर्वाग्रह उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को मुश्किल बना देता है।

और पढ़ें