महाराष्ट्र के पुणे (Maharashtra Pune) में एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट की क्रैश लैंडिंग (Trainee Aircraft Crash Landing) का मामला सामने आया है… इस घटना में विमान दो टुकड़ों में बंट गया और पायलट भाविका राठौर (Pilot Bhavika Rathore) जख्मी हो गई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.