सरायकेला: साउथ बिहार एक्सप्रेस में हथियारबंद अपराधियों ने किया लूटपाट, यात्रियों ने दो घंटे तक रोका ट्रेन

पटना से राउकेला जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस में अपराधियों ने लूटपाट को अंजाम दिया । ये ट्रन कल रात में पटना से जमशेदपुर होते हुए राउकेला के लिए निकली थी। आसनसोल पहुंचते ही कुछ हथियारबंद लोग ट्रेन में सवार हो गए और पूरी घटना को अंजाम दिया, लूटपाट के बाद यात्रियों ने खूब हंगामा किया। कोच संख्या S3, S4, S11 में करीब आधा दर्जन यात्रियों से हथियारबंद अपराधियों ने

की लूट की। यात्रियों ने करीब दो घंटे तक चांडिल रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा किया।

और पढ़ें