News Headlines: UGC-NEET की परीक्षा और रिजल्ट (neet result) को लेकर काफी बड़ा बवाल (neet controversy) हुआ है, जिसे एनटीए (nta) ने करवाया था। वहीं अब एनटीए द्वारा कराए गए यूजीसी नेट एग्जाम 2024 (ugc net exam) को भी रद्द कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले के तहत NTA ने इस एग्जाम को रद्द किया है। अब नए सिरे से एग्जाम (net exam) की प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों को जल्द ही जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। Net exam 2024