Pakistan News: पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्यबा को बड़ा झटका लगा है. भारत का एक और दुश्मन और दहशतगर्द अबु कताल सिंघी मारा गया है.भारत में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करने में शामिल अबु लंबे समय से गायब चल रहा था और अब उसकी मौत की खबर आई है. आज के वीडियो में समझिए कि कैसे मारा गया खूंखार आतंकी अबु कताल सिंघी और भारत में कितने हमले कर चुका था.
