Tomato Price Hike: मानसून की बारिश(monsoon rains) से टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. यूपी की मंडियों में इन दिनों टमाटर(tomato price today) 1100 से लेकर 4000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है. यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम हिस्सों मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले कई दिनों से इन इलाकों में बारिश का सिलसिला भी चल रहा है, जिसकी वजह से टमाटर(tomato price hike) की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है. खेतों में टमाटर की फसल खराब होने की वजह से मंडियों तक पर्याप्त टमाटर(tomato) नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके चलते अचानक मंडियों में टमाटरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है.