Tomato Price Today: शादी के रथ को टमाटरों से सजाकर और खुद दूल्हा बनकर विजय कुमार नामक व्यक्ति ने काफी अनोखा प्रदर्शन किया। इसके लिए गले और हाथों में टमाटर की माला पहन ली और हाथों में टॉय गन लेकर बठिंडा में प्रदर्शनकारी विजय कुमार ने कहा कि दिन ब दिन, देश में महंगाई बढ़ती ही जा रही है। आम व्यक्ति की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है। जो टमाटर 10 से 15 रूपए किलो के हिसाब से मिलते थे, वो आज 80 से 100 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं। इससे आम आदमी के लिए सब्जियों और सलाद के तौर पर टमाटर का इस्तेमाल काफी मुश्किल हो गया है। इसीलिए सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने के लिए मुझे ऐसा अनोखा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।