News Headlines: मध्य प्रदेश (mp) के छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के 8 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के बीच कांग्रेस (congress) नेता मणिशंकर अय्यर (mani shankar aiyar) ने एक बाद फिर विवादित बयान दिया जिसे लेकर उन्हें (mani shankar aiyar) माफी मांगनी पड़ी है. पुणे पोर्शे हादसे (pune porsche accident) में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. देशभर में गर्मी का सितम जारी है. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी हुसैन (fawad hussain chaudhry) ने एक बार फिर पीएम मोदी (pm modi) और भाजपा पर निशाना साधा है.