Bageshwar Baba Divya Darbar Live: बिहार में इन दिनों बाबा बागेश्वर धाम के शास्त्री कथा करने पहुंचे हुए हैं… उनके कथा का आज आखिरी दिन है…. उनके दरबार भीड़ देख राजनीति शुरु हो गई है… बाबा के पहले दरबार वाले दिन जल्द कथा को खत्म करना पड़ा क्योंकि भीड़ इतनी बढ़ गई थी… की लोग बेहोश होने लगे थे… तो वहीं उनके बिहार में जाने से राज्य में सियासी तापमान भी बढ़ा गया… एक तरफ बीजेपी नेता उनका सपोर्ट कर रहे हैं… तो वहीं दूसरी आरजेडी और जेडीयू के नेता विरोध कर रहे हैं…
