News Headlines: मुंबई की वर्ली पुलिस (mumbai police) ने हिट एंड रन (mumbai hit and raun) मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वर्ली पुलिस (mumbai police) ने रविवार को लंबी पूछताछ के बाद राजेश शाह और एक्सीडेंट (mumbai accident) के समय कार के अंदर मौजूद व्यक्ति राजर्षि बिदावर को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी मिहिर शाह (Mihir shah) घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कुल 6 टीमें बनाई हैं. | Top News Today
