Tis Hazari Court Firing Video: दिल्ली (Delhi) के तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में आज वकीलों के बीच फायरिंग हो गई है। वकीलों में बहस के बीच फायरिंग (Delhi Court Firing) हुई है। इस घटना के बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी अभी घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।