इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण चर्चा में रहे टिम डेविड (Tim David) का सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो में उनकी फील्डिंग करने के दौरान पैंट उतर जाती है। यह घटना टी20 ब्लास्ट 2022 में 29 मई को मैनचेस्टर के emirates old Trafford मैदान पर खेले गए लंकाशायर और वॉरेस्टरशायर के बीच मैच की है।vitalityblast ने ये वीडियो शेयर किया है।