भारत सरकार ने 59 Chinese Apps पर प्रतिबंध लगा दिया जो देश की संप्रभुता और अखंडता, सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा है। इस बारे में TikTok स्टार मुस्कान शर्मा (TikTok star Muskan Sharma) जिनके TikTok पर 4 मिलियन से अधिक फ़ॉलोअर्स थे, ने ऐप पर प्रतिबंध लगाने के PM Modi सरकार के फैसले का स्वागत किया है। एक वीडियो संदेश में Muskan Sharma ने कहा, “मैं अपने देश के साथ खड़ी हूं। (TikTok Chinese Apps Ban)