भारत और चीन विवाद के बीच केंद्र सरकार ने 59 Chinese Apps को सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत में बैन कर दिया है। बैन किए गए App में सबसे ज्यादा पॉपुलर TikTok App है जिसके भारत में करोड़ों यूजर्स हैं। बैन होने के बाद अब जिसके फोन में भी TikTok है, उससे डेटा हट गया है। यही नहीं सभी पब्लिश्ड वीडियो भी हट (TikTok stops working) गए हैं। फिलहाल इसको लेकर chinese foreign ministry का बयान आ गया है।