NIA ने अल-कायदा के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया; पीएम मोदी को मारने की बना रहे थे योजना

तमिलनाडु के मदुरै शहर में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर राष्ट्रीय जांस एजेंसी यानि कि NIA ने सोमवार को अल-कायदा के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों संदिग्धों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के 22 शीर्ष नेताओं पर हमला करने की योजना बनाई थी। वे कथित तौर पर भारत में विभिन्न देशों के दूतावासों को धमकी देने में शामिल थे। गिरफ्तार किए गए

लोगों की पहचान एम खरीब, आसिफ सुल्तान मोहम्मद और अब्बास अली के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि खरीम को उसमान नगर से, आसिफ सुल्तान मोहम्मद को जी आर नगर और अब्बास अली को इस्माइलपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा इन संदिग्धों के पास से विस्फोटक सामग्री भी ज़ब्त की गई है। ये तीनों दक्षिण तमिलनाडु में अल-कायदा का यूनिट चला रहे थे। पुलिस ने ये भी बताया कि वे अब तक देश में विभिन्न अदालतों में हुए विस्फोटों में भी शामिल हैं। इसके लिए पुलिस ने बताया NIA दो और अल-कायदा संदिग्धों हकीम और दाऊद सुलेमान की भी तलाश कर रहा है।

और पढ़ें