Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस(congress), सपा(sp) ,आरजेडी(rjd), और एनसीपी(ncp) सहित करीब 16 विपक्षी पार्टियां बीजेपी(bjp) के खिलाफ झंडा लेकर खड़ी(opposition unity) हैं। एक बसपा(bsp) ही थी जो अलग रास्ते पर चलने की बात करती आ रही थी, लेकिन अब लग रहा है कि मायावती(mayawati) भी कांग्रेस का रुख कर रही हैं।