पिछले दो सालों से पुरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी से परेशान है… चीन (China) से निकला यह वायरस दुनियाभर में लाखों लोगों को निगल चुका है… अभी भी कई देशों में कोरोना अपना पांव पसार रहा है… ऐसे में डब्लूएचओ (WHO) ने इन तीनों बीमारियों के लिए चेतावनी जारी किया है….. इनमें मंकीपॉक्स (Monkey Pox), टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) और हेपेटाइटिस (Hepatitis) शामिल हैं…. जबकि कोरोना इतना ही खतरनाक बताया जा रहा है…. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में इन तीनों बीमारियों के बारे में और इसके लक्षण….