Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया के विमान में 242 लोग सुकून और बेफिक्री से बैठे हुए थे…कोई मुस्कुरा रहा था तो… कोई सेल्फी, वीडियो बनाकर दूसरों के साथ खुशियां बांट रहा था…कोई अपने सपनो की उड़ान भर रहा था…तो कोई अपनी नई दुनिया बसाने के लिए हवा में सफर को तैयार था… किसे पता था…अगले 2 मिनट बाद ही उम्मीदों, सपनों और अपनों का साथ छूट जाएगा…ऐसी बहुत सी कहानियां हैं जो अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद अधूंरी रह गई हैं…सोशल मीडिया पर क्रैश में मारे गए लोगों की कहानियां वायरल हो रही है… जिन्हें सुन.. किसी की भी आंख में आंसू आ जाएंगे…इस घटना के बाद से ही पूरा देश शोक में है…लोगों के पास इस घटना के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं… तो सोचिए उन परिवारों के बारे में जिनके सारे सपने एक झटके में बिखर गए… कुछ ऐसी ही कहानियां हैं जिन्हें हम इस वीडियो के माध्यम से आप तक पहुंचा रहे हैं…