Why US Attack On Venezuela : वेनेजुएला पर हमले कि ये है असली वजह !, अमेरिका कर सकता है तबाह

Why US Attack On Venezuela : 2 जनवरी की रात को अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला करके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया है… उन पर आरोप है कि ड्रग्स का सिंडिकेट चला रहा थे… जो वेनेजुएला में बना कर…अमेरिका में सप्लाई करता था… इसके अलावा जो दूसरी थ्योरी चल रही है वो ये है कि… वेनेजुएला के तेल भंडार पर नजर दी थी… जोकि दुनिया में सबसे ज्यादा तेल का भंडार वेनेजुएला के पास है… लेकिन क्या इन दोनों वजहों में से कोई है जिसकी वजह से अमेरिका ऐसे कदम उठा सकता है…जिससे पूरी दुनिया उसके खिलाफ हो जाए…ऐसा लगता तो नहीं है… लेकिन एक वजह है जिसके लिए अमेरिका पहले भी दूसरे देशों पर हमला कर उन्हें तबाह कर चुका है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में आखिर क्या है वजह ? और अमेरिका क्यों डरता है ?

Why US Attack On Venezuela : 2 जनवरी की रात को अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला करके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो  को गिरफ्तार कर लिया है… अब सवाल ये है कि अमेरिका ने ये फैसला क्यों लिया है… क्या जो अमेरिका कह रहा है वो सच है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…