Trump Tariffs On India: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी जो अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी…वो अब लागू हो गया है… पहले से 25 फीसदी टैरिफ लग रहा था…अमेरिका में भारतीय समानों पर लगने वाला टैरिफ 50 फीसदी (india 50% tariff) हो गया है…इस टैरिफ की वजह से कई सेक्टरों में संकट उत्पन हो गया है… भारत से इम्पोर्टेड वस्तुओं पर 50 फीसदी का भारी शुल्क
लगने के बाद टेक्सटाइल, रत्न और आभूषण से लेकर झींगा, कालीन और फर्नीचर तक कम मार्जिन वाली लेबर इंटेसिव वाले प्रोडक्ट अब अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे…इससे भारत में आने वाले दिनों में नौकरियों पर खतरा हो सकता है… ट्रंप के नए शुल्क लागू होने के साथ, व्यापार विशेषज्ञों का अनुमान है कि… 2025-26 में भारत से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले वस्तुओं का मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में 40-45 फीसदी तक कम हो सकता है…
… और पढ़ें