सवाल ये है ये लोग घर से वोट कैसे डाल सकते हैं….चुनाव आयोग की टीम ऐसे वोटर्स के घर जा रही हैं….इन लोगों का पोस्टल पेपर के जरिए मतदान कराया जा रहा है…इस पूरे प्रोसेस की वीडियोग्राफी कराई जाती है…बीएलओ की तरफ से हर क्षेत्र में पोस्टल बैलेट वाले कैंडिडेट की लिस्ट तैयार कराई जाएगी…10 मार्च को जब ईवीएम के वोटों की गिनती होगी तभी पोस्टल बैलेट की गिनती भी की जाएगी