UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बुधवार को सोनभद्र पहुंचे। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि वह भी सरकार थी, जब कोई भी नौकरी निकलती थी तो एक परिवार वसूली पर निकल पड़ता था। प्रदेश के नौजवान वंचित रह जाते थे। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में गुंडाराज था। लेकिन अब हमारी सरकार ने दंगाई और गुंडों को जहां भेजना था भेज चुकी है। पहले त्यौहार नहीं मानने दिए जाते थे… लेकिन अब कोरोना भी नहीं रोक सकता.. पहले राम भक्तों पर गोलियां चलाईं जाती थी… लेकिन अब राम का भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.. ये है डबल इंजन की सरकार.. सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान सपा पर जमकर हमला बोला…