Sanjay Sherpuria Arrested: PMO तक पहुंच का दावा, UP STF के हत्थे चढ़े ठग की पूरी कुंडली

Sanjay Prakash Rai Sherpuria : यूपी एसटीएफ(up stf) ने संजय प्रकाश राय ‘शेरपुरिया'(sanjay prakash rai sherpuria) नाम के ठग को गिरफ्तार किया है। शेरपुरिया(sanjay sherpuria) ने कथित रूप से प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच का झांसा देकर ठगी की।