Priyanka Gandhi के स्वागत के लिए इस्तेमाल किया गया गुलाब,अब Recycling कर बनेगा Gulaal,BJP ने कसा तंज

फूलों को रिसाइकल(recycle) करने की कोशिश ने छत्तीसगढ़(chhattisgarh) में विवाद को जन्म दे दिया है। पूर्व मंत्री और प्रदेश बीजेपी(BJP) प्रवक्ता राजेश मूणत ने ट्वीट किया था कि कांग्रेस महाधिवेशन में प्रियंका गांधी वाड्रा(priyanka gandhi) के स्वागत के लिए इस्तेमाल की गई गुलाब की पंखुड़ियों को गुलाल(gulaal) में बदला जा रहा है। इसके बाद से कांग्रेस(congress) और बीजेपी(BJP) के बीच तनातनी शुरू हो गई।