Israel Hamas War Update: इजराइल-हमास के बीच गाजा पट्टी (Gaza Strip) डेढ़ महीने से जारी जंग में 4 दिन के लिए अस्थाई युद्ध विराम (Ceasefire) हो रहा है, ताकि 50 इजराइली बंधकों (Israeli Hostages) की रिहाई हो सके। इसके बदले 150 फिलिस्तीनी कैदियों (Palestinian Prisoners) की भी रिहाई होनी है। जिसमें इजराइली पुलिस (Israeli Police) पर फिदाइन हमला (Suicide Attack) करने वाली असरा जबास ( Asra Jabas) समेत दो आतंकियों (Terrorists) के भी नाम हैं। इस खबर से इजराइली जनता (Israeli People) खासी नाराज है। उन्हें शक है कि आतंकियों को रिहा कर इजराइल वही गलती दोहरा रहा है, जो आईसी 814 (IC814) के हाईजैक (Hijack) के समय भारत ने आतंकी मौलाना मसूद अजहर (Maulana Masood Azhar) को छोड़कर किया था।