Viral Video: राजस्थान के उदयपुर (Rajasthan, Udaipur) की कृषि मंडी में संभाग स्तरीय किसान महोत्सव में इस उन्नत नस्ल के पशु पालकों को बुलाया गया है। इस मेले में चूरू जिले के बीसलाण गांव से लाया गया यह राजा नाम का एक भैंसा (Buffalo Raja) काफी काफी वायरल हुआ। किसान महोत्सव में आये लोगों ने इसको देखने के लिए भीड़ एकत्र कर मेला सा लगा दिया था।