IFFI जूरी हेड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया ‘अश्लील’, अनुपम खेर ने बताया सोची-समझी साजिश

बयान एक सरकारी कार्यक्रम में दिया गया…सरकारी ज्यूरी के अध्यक्ष के द्वारा दिया गया और सरकार के मंत्री के सामने दिया गया…लिहाजा, कॉन्ट्रोवर्सी तो होनी ही थी… बयान आते ही जहां ‘द कश्मीर फाइल्स’ और इसके निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को घेरने की कोशिशे चालू हो गईं, वहीं फिल्म में लीड रोल निभाने वाले अनुपम खेर भी बौखला गये और ईश्वर से ज्यूरी वालों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना कर डाली…