जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बड़े आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई, जबकि दस से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। भारतीय अपने-अपने तरीके से रोष जता रहे हैं। इस बीच सरकार ने भी कई कड़े फैसले लिए हैं। साथ ही केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक में कहा, जम्मू कश्मीर में हालात सुधर रहे थे। वहां पर्यटन सहित दूसरे कारोबार में तेजी आ रही थी। ‘सब कुछ ठीक चलने’ के बावजूद पहलगाम में आतंकी हमला होना एक बड़ी ‘चूक’ थी। सरकार द्वारा चूक माने के बाद ये सवाल खड़ा हो गया है कि अब किस-किस पर गाज गिरेगी, तो चलिए इस वीडियो में विस्तार से बताता हूं…