बाथरूम के पास कैमरा, खुले में स्नान और बिजली… प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के हंगामे के बाद बड़ी कार्रवाई!

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित PAC कैंप अचानक चर्चा में आ गया, जब सैकड़ों की तादाद में महिला आरक्षियों ने बिजली, पानी और खुले में स्नान जैसी कई समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा किया। ये हंगामा पहले PAC कैंपस के अंदर हो रहा तो पर वहां पर अधिकारियों से हुई बहस के बाद आरभी हंगामा करते हुए पीएसी गेट पर पहुंच गई, जिससे पीएसी कर्मियों में हड़कंप मच गया और

पुलिस महकमा हरकत में आ गया। इसके बाद सेनानायक आनंद कुमार और प्लाटून कमांडर संजय राय को निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले में ADG PAC ने बड़ा बयान जारी किया है, चलिए आपको इस वीडियो में खबर के बारे में विस्तार से बताता हूं…

और पढ़ें