Ganderbal Terror Attack: जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) गांदरबल (ganderbal) में आतंकियों ने फिर से नापाक हरकत की है। टनल में काम करने वाले मजदूरों पर हमला किया, इसमें डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई। करवा चौथ (karwa chauth) का दिन होने के कारण बहुत से लोगों की पत्नियां उनका इंतजार कर रही थीं, लेकिन इस भयावह घटना ने लोगों की जिंदगियां उजाड़ दी है। इन्हें में शामिल थे आर्किटेक्ट शशि भूषण अबरोल, जिनकी पत्नी भी उनका करवा चौथ पर चांद की तरह इंतजार कर रही थी।