Telangana Tunnel Rescue: तेलंगाना में टनल ढहने की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) की टीमें मलबा हटाने में तेज़ी ला रही हैं ताकि फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।
According to official sources the ground probing radar (GPR) study taken up by the representatives of the National Geophysical Research Institute (NGRI) traced some some soft material under the debris in the last 10-15 metres of the tunnel (towards the end rock) but were not sure whether it was that of those trapped inside.