Tej Pratap Yadav: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। तेज प्रताप यादव अपने बयानों के जरिए कभी भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते जब वो केंद्र की मोदी सरकार को बख्शते हों। ऐसा ही वाक्या मंगलवार को एक बार फिर से सामने आया। मीडिया कर्मी ने तेज प्रताप यादव से पूछा- क्या तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए? पार्कों में गंदगी और रख रखाव की कमी को देखकर तेज प्रताप ने अधिकारियों को मौके पर बुलवाया और फटकार लगाई. यह देख उसी समय इलाके के लोगों ने भी तेज प्रताप से विभाग के कर्मचारियों की शिकायत की.