Bihar Election 2025:तेजस्वी पर भड़के तेज प्रताप,कहा-जो अपनों का नहीं हुआ वो तुम्हारा क्या होगा?

Bihar Election 2025: Tej Pratap Yadav पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद से लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं…और टीम तेजप्रताप से जुड़ने की अपील कर रहे हैं…इस दौरान वो एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे… तभी भीड़ से आवाज आई अबकी बार तेजस्वी सरकार, इस पर तेजप्रताप भड़क गए…और बोले किसी सरकार नहीं होती है जनता की सरकार होती है…