पाकिस्तान(pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान(pm imran khan) को अरेस्ट करने की सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। लाहौर(lahore) और गिलगित बाल्टिस्तान पुलिस(baltistan police) झड़प में आमने सामने नजर आईं। इमरान के समर्थकों ने पुलिस को करारा जवाब दिया। उनके समर्थकों और पुलिस(police) के बीच हुई झड़प के बाद लाहौर के जमान पार्क(jaman park) इलाके में किसी जंग के मैदान जैसा मंजर दिखा। सड़कों पर आंसू गैस के गोले, जले हुए टायर और वाहन का मलबा बिखरा पड़ा नजर आ रहा है।