Tanishqa meets PM Modi: 15 साल में BA Final देने जा रहीं Tanishqa बनना चाहती हैं मुख्य न्यायाधीश!

मध्य प्रदेश के इंदौर की तनिष्का सुजीत Tanishqa Sujit अभी केवल 15 साल की हैं, लेकिन उनके सपने बहुत बड़े हैं. अगले सप्ताह वो साइकोलॉजी विषय में बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा देने जा रही हैं. बीए साइकोलॉजी BA Psychology कर रहीं तनिष्का ने 12 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास कर ली थी. कोरोना महामारी Corona virus के वक्त 2020 में एक माह के अंदर अपने दादा

और पिता को खोने वाली तनिष्का के लिए ये राह आसान नहीं थी, लेकिन वो हिम्मत नहीं हारीं.

और पढ़ें