V Senthil Balaji:तमिलनाडु के गवर्नर RN Ravi ने सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने के आदेश को किया स्थगित

V Senthil Balaji : गुरुवार शाम तमिलनाडु(tamilnadu) से खबर आई कि राज्यपाल आरएन रवि(rn ravi) ने जेल में बंद स्टालिन सरकार के मंत्री वी सेंथिल बालाजी(v senthil balaji) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है, लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गवर्नर(rn ravi news) ने अपना आदेश वापस ले लिया है।