अमेरिका करीब दो दशक तक अफगानिस्तान में बना रहा, लेकिन अगस्त 2021 में अमेरिकी सेना अफगानिस्तान छोड़कर चली गई थी. हालांकि, पिछले दो दशकों में अमेरिका ने अफगानिस्तान में अरबों डॉलर का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया था. इसके अलावा, अमेरिकी सेना ने अरबों डॉलर के हथियार वहां तैनात किए थे.आज ये हथियार तालिबानके हाथों में आ चुके हैं. इसको लेकर, अमेरिकी सरकार के स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल फोर अफगानिस्तान रिकंस्ट्रक्न यानी SIGAR का कहना है कि अमेरिका ने करीब 40 अरब डॉलर और कुछ सबसे एडवांस हथियार अफगानिस्तान में झोंक दिए.
