मुल्ला अखुन्दज़ादा होगा तालिबानी Afghanistan का सर्वोच्च नेता, मुल्ला बरादर बन सकता है प्रधानमंत्री

Afghanistan Crisis Updates: अफगानिस्तान (Afghanistan) में ईरान (Iran) की तर्ज पर जल्द ही तालिबान सरकार (Taliban Government) का गठन कर सकता है… तालिबान के सर्वोच्च नेता मुल्ला अखुन्दज़ादा (Mullah Akhundzada) इस सरकार के मुखिया हो सकते हैं….जबकि मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) या मुल्ला याकूब (Mullah Yaqoob) को अफगानिस्तान का प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है….उधर सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि ब्रिटेन (UK) की वायुसेना आईएसआईएस खुरासान (ISIS-K) के ठिकानों

को अपना निशाना बना सकती हैं… इस बीच पहली बार भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs, India) के प्रतिनिधियों और तालिबान के बीच आधिकारिक बातचीत की ख़बर ने भारत में भी सियासत गर्मा दी है। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट.

और पढ़ें