तालिबान पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से लड़ाई भड़क उठी है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में अफ़गान से लगती सीमा पर तालिबान और पाकिस्तान सेना के बीच झड़प हुई है. पाकिस्तान सेना का आरोप है कि तालिबान ने बिना वजह गोलीबारी की, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने तालिबान के टैंक और सैन्य चौकियों को पीछे धकेल दिया. वहीं, दूसरी तरफ अफ़गानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान के साथ हुई इस खूनी झड़प में उसके 15 नागरिकों की जान चली गई है.
