पंजशीर इलाके में भीषण जंग की ख़बर है। इस जंग में 300 तालिबानियों के मारे जाने की खबर है। मगर तालिबान ने अपने लड़ाकों के मारे जाने का खंडन करते हुए पंजशीर के दो शहरों पर कब्जे का दावा किया है। इस बीच खबर है कि कुंदज के तालिबान कमांडर ने मसूद की सेना के आगे समर्पण कर दिया है।
