26/11 Mumbai Attack: 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (tahawwur rana) अब भारत लाया जाएगा, अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने उसकी प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है।असल में इससे पहले राणा अमेरिकी अपील न्यायालय सहित कई संघीय अदालतों में हार चुका था, उसी वजह से खुद को बचाने के लिए उसने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू याचिका दायर की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई करने से ही मना कर दिया और भारत को दुश्मन को सबसे बड़ा झटका लगा। इस समय तहव्वुर राणा लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में है।
Tahawwur Rana, a convict in the 26/11 Mumbai terror attack, will now be extradited to India. The U.S. Supreme Court has approved his extradition. Earlier, Rana had lost his appeals in several federal courts, including the U.S. Court of Appeals. In a bid to save himself, he had filed a review petition in the Supreme Court, but the court refused to hear it, delivering a major blow to India’s enemy. Currently, Tahawwur Rana is held at the Metropolitan Detention Center in Los Angeles.