सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद फिर से दमिश्क में अपनी वापसी के लिए एक बहुत बड़ी योजना बना रहा हैं. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक पड़ताल में खुलासा किया है कि असद के करीबी और सीरिया के पूर्व इंटेलिजेंस चीफ कमल हसन और असद के चचेरे भाई रामी मखलौफ सीरिया में जुलानी के खिलाफ एक बहुत बड़ी सेना तैयार कर रहे हैं, जिसके ऊपर लाखों डॉलर बहाए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, लड़ाकों की ये फौज सीरिया के तट से जुलानी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक सकती है. रॉयटर्स के मुताबिक, असद के करीबी 50,000 से ज्यादा लड़ाकों को पैसों की फंडिंग कर रहा है, जिससे वो जुलानी के खिलाफ विद्रोह की आग को सुलगा सकें.
