सीरिया में हालात अब बहुत ज्यादा विस्फोटक हो गए हैं। सीरियाई सेना कमजोर पड़ चुकी है और विद्रोही गुट लगातार शहरों पर कब्जा कर रहे हैं। अब उन्होंने प्रमुख शहर होम्स पर नियंत्रण कर लिया है और अब दमिश्क की ओर बढ़ रहे हैं। माना जा रहा है कि , विद्रोही सेना ने दमिश्क में प्रवेश कर लिया है और वहां तोपों और अन्य साजो-सामान के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई स्थानों पर भीषण संघर्ष चल रहा है और गनफायर की आवाजें सुनाई दे रही हैं।