Syria Civil War: सीरियाई विद्रोही (Syria Civil War) बलों ने एक सप्ताह तक चले संघर्ष के बाद रविवार को राजधानी दमिश्क पर नियंत्रण का दावा किया है, हालांकि सरकारी सैनिकों से उन्हें कोई प्रतिरोध नहीं मिला। विद्रोहियों के इस कदम के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं। इसके बाद सीरियाई नागरिक दमिश्क स्थित राष्ट्रपति भवन में घुस गए और असद महल से सामान लूटने लगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति के महल में घुसकर वहां से सामान, कपड़े और अन्य वस्तुएं लेकर जा रहे हैं, और इस भीड़ में महिलाएं भी शामिल हैं। ये दृश्य श्रीलंका और अफगानिस्तान में हुए घटनाओं की याद दिलाते हैं।