सीरिया में राष्ट्रपति अल असद के परिवार के 50 साल के शासन को उखाड़ फेंकने और विद्रोही गुटों के राजधानी दमिश्क में कब्जे के बाद से वहां हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, देश में रह रहे विदेशी नागरिकों के बीच डर का माहौल है। इस सबके बीच भारत ने सीरिया से अपने 75 नागरिकों को निकाला। सीरिया में अपने नागरिकों की सुरक्षा और वहां की राजनीतिक स्थिति का आकलन करते हुए भारत सरकार ने यह कदम उठाया है।