सीरिया: अलेप्पो पर 4 साल बाद सेना का कब्ज़ा, लड़ाई में मारे गए लाखों लोग

अलेप्पो पर 4 साल बाद सेना का कब्ज़ा हो गया है। 2011 में गृह युद्ध भड़कने के बाद यहां की सेना की विपक्षी बलों पर यह सबसे बड़ी जीत है। ये ऐलान ऐतिहासिक निकासी समझौते के बाद आया है, जिसने महीनों से चले आ रहे सरकार और मिलिशिया के बीच संघर्ष को खत्म कर दिया। इससे पहले रेड क्रॉस ने कहा था कि निकासी चरणों के तहत 4000 लड़ाकों ने

विद्रोहियों के इलाकों को छोड़ दिया। अलेप्पो पर सेना का कब्ज़ा पिछले 6 सालों के दौरान सीरिया के विद्रोही आंदोलन के िलए बड़ा झटका है। इस आंदोलन में अब तक 3 लाख 10 लोग मारे जा चुके हैं। आपको बता दें कि अलेप्पो समेत 5 बड़े शहरों पर सेना ने कब्ज़ा कर लिया है। राष्ट्रपति बशल-अल-असद की अलेप्पो पर यह जीत मॉस्को और तेहरान के उनके सहयोगियों के लिए बड़ी राहत है। वहीं विपक्षियों का समर्थन करने वाले तुर्की, सऊदी अरब, कतर और पश्चिमी देशों के लिए झटका है।

और पढ़ें